Logo
Header
img

ट्रेक्टर के पहिए में दबने से महिला की मौत

राजगढ़,27 मार्च, छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धुआंखेड़ी स्थित खलिहान में गेहूं निकालने के दौरान एक महिला ट्रेक्टर के पहिए की चपेट में आ गई। हादसे में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थानाप्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे के अनुसार बीती शाम ग्राम धुआंखेड़ी निवासी भगवतीबाई (32) पत्नी जगदीश दांगी की ट्रेक्टर के पहिए के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला पाटीदार के खेत में ट्रेक्टर के समीप बैठकर गेहूं निकाल रही थी। तभी चालक ने ट्रेक्टर आगे बढ़ा दिया, जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने जगदीश पुत्र भंवरलाल दांगी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Top