रांची, 15 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव पर गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनायेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार की शाम गठबंधन के सहयोगी दलों के तमाम प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में रामगढ़ उपचुनाव का परिणाम अपने पक्ष में लाने पर रणनीति बनायी जायेगी। इसी बैठक में यह तय होगा कि मुख्यमंत्री स्वयं कब-कब और कहां-कहां सभा करेंगे। उनके साथ घटक दल के कौन-कौन लोग रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से बजरंगी महतो उम्मीदवार बनाये गये हैं। वह पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं। ममता देवी को सजा हो गयी थी, जिसके कारण उनकी सदस्यता रद्द हो गयी और वहां उपचुनाव हो रहा है। दूसरी ओर एनडीए के घटक दल आजसू की ओर से सुनीता चौधरी उम्मीदवार बनायी गयी हैं।