Logo
Header
img

जंगली हाथियों के झुंड ने पांच घरों को किया क्षतिग्रस्त

नगांव (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। जंगली हाथियों के झुंड ने नगांव जिला के रोहा इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात जमकर उपद्रव मचाया। रोहा के हातीमारा, हरयापार में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पांच घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। वन विभाग हाथियों को इलाके से खदेड़ने की कोशिश कर रहा है। बावजूद वन विभाग पूरी तरह से विफल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजस्व सर्किल विभाग भी इस मामले में ठोस कदम नहीं उठा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन के सभी विभागों से आग्रह किया है कि वे एक साथ आएं और लोगों को इस आतंक से छुटकारा दिलाएं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो जान और संपत्ति का भारी नुकसान हो सकता है।
Top