Logo
Header
img

जंगली हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला

रांची, 03 फरवरी (हि.स.)। सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पंचायत के तेतेरटांड गांव में जंगली हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला। मृतक की शिनाख्त बैशाखी देवी (30) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार देर रात है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 जनवरी को तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह गांव में एक बुजुर्ग मंगल मुंडा को हाथी ने पटक कर मार डाला था।
Top