Logo
Header
img

विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ एबीवीपी ने किया आमरण अनशन

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर के तत्वावधान में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को आमरण अनशन किया गया। इस आमरण अनशन स्थल पर दर्जनों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ जामकर नारेबाजी करते हुए आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।


अनशन पर बैठे एबीवीपी की 5 प्रमुख मांगों में वर्ष 2016 से सभी वर्गों की छात्रा और एससी-एसटी वर्ग के छात्र से लिए गए नामांकन शुल्क को अविलंब सभी छात्रों को वापस किया जाए। विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय में बनकर तैयार महिला छात्रावास को अविलंब चालू किया जाए। सभी महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के लिए अलग भवन बनाया जाए।


पीजी विभाग के सभी भवन का पुनर्निर्माण और विभिन्न महाविद्यालय व पीजी विभाग में शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था किया जाए। विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी छात्रावास में रह रहे अवैध छात्रों को अविलंब निष्कासित कर नए छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए आदि शामिल है।


Top