फतेहाबाद क्षेत्र के गांव गोरखपुर में बाढ़ के पानी में डूबे बच्चे को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ला रही ऑडी कार अग्रोहा के कुलेरी मोड़ के पास ट्रैक्टर से टकरा गई। बुधवार को हुए इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुर्घटना के बाद कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, ट्रैक्टर भी बीच से टूट गया। बताया जा रहा है कि ऑडी कार की ज्यादा स्पीड के कारण यह हादसा हुआ।मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद क्षेत्र के गांवों में बाढ़ आई हुई है। इसी के चलते गोरखपुर गांव में एक बच्चा पानी में डूब गया। ऑडी कार में उस बच्चे को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था। कार की स्पीड ज्यादा थी, जिस कारण कुलेरी मोड़ के पास कार कुलेरी की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। कार सीधे ट्रैक्टर के बीच में जा लगी, जिससे ट्रैक्टर के बीच से दो टुकड़े हो गए। हादसे के बाद कार पेड़ से जा टकराई जिससे इसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस टीम ने आकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। बाद में बच्चे को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।