Logo
Header
img

ग्लोबर बाजार से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका में मंदी की आशंका की वजह से ग्लोबल मार्केट से आज सुस्त संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि यूएस फ्यूचर्स में मामूली तेजी का रुख है। वहीं एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव बना हुआ है। एशिया के दो इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में गिरावट का रुख बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,852.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डाओ जोंस ने 281.76 अंक यानी 0.85 प्रतिशत टूट कर 32,990.46 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। जबकि नैस्डेक 105.12 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,705.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार में भी गिरावट का ही रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 94.05 अंक यानी 1.27 प्रतिशत गिरकर 7,332.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सीएसी इंडेक्स ने पिछले सत्र में 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,452.63 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 93.16 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,893.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में आई गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स को छोड़ कर एशिया के सभी प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स फिलहाल 289.71 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,237.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की नरमी के साथ 19,367.11 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.57 प्रतिशत गिरा हुआ है। फिलहाल ये सूचकांक 14,445.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी इंडेक्स अभी तक 0.48 प्रतिशत गिरकर 2,348.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,126.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,794.05 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट 0.01 प्रतिशत के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार में फिलहाल एसजीएक्स निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,344 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.40 प्रतिशत उछलकर 3,253.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Top