नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट में पिछले कारोबारी सत्र से ही कमजोरी का रुख बना हुआ है। ब्याज दर में बढ़ोतरी होने की आशंका के कारण अमेरिकी बाजार 1.4 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र में लगातार दबाव का रुख बना रहा। इसी तरह एशियाई बाजार भी आज नरमी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। डाओ फ्यूचर्स भी सपाट स्तर पर कारोबार करते दिख रहा है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की आशंका के कारण पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 482.78 यानी 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,947.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,998.84 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं नैस्डेक 221.56 अंक यानी 1.93 प्रतिशत की टूट कर 11,239.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में अमेजन 3.3 प्रतिशत और नेटफ्लिक्स के शेयर 2.4 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं सेल्सफोर्स के शेयर में 7.01 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार के कारोबार में भी पिछले सत्र के दौरान ओवरऑल कमजोरी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स के अलावा शेष दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,567.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन शेष दोनों इंडेक्सों में से सीएसी इंडेक्स ने 0.67 प्रतिशत लुढ़क कर 6,696.96 अंक पर अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.56 प्रतिशत टूटकर 14,447.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट की तर्ज पर ही एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट का रुख बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स को छोड़कर एशिया के सभी प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 127 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,683 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 177.92 अंक यानी 0.91 प्रतिशत टूटकर 19,340.37 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.31 प्रतिशत टूटकर 3,257.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ताइवान वेटेड इंडेक्स अभी तक 123.68 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर 14,857.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6901.45 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,407.64 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,637.20 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,209.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में सिर्फ निक्केई इंडेक्स फिलहाल 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 27,925.21 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।