Logo
Header
img

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, अमेरिका, यूएस और एशियाई बाजारों में गिरावट

नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार से लेकर यूरोपीय बाजार और एशियाई बाजारों में लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि यूएस फ्यूचर्स में आज बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। अमेरिका में खुदरा बिक्री के आंकड़े की मजबूती के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का संकेत देने की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 39 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 33 अंक टूट कर 3,958 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक 174.75 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,183.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कल ही अमेरिका में अक्टूबर महीने के खुदरा बिक्री के आंकड़े आए थे। पिछले 8 महीने के दौरान खुदरा बिक्री के आंकड़ों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है। खुदरा बिक्री के आंकड़ों से अमेरिकी बाजार को उत्साह जरूर मिला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का संकेत देने की वजह से बाजार पर दबाव की स्थिति बन गई। जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में 11 में से 9 सेक्टर्स में गिरावट का रुख बना रहा। इसी तरह कुल एक्टिव शेयरों में से 61 प्रतिशत शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार की तरह पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार भी लगातार दबाव में काम करते रहे। कल ही ब्रिटेन की महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें महंगाई दर बढ़कर 11.1 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। महंगाई दर के आंकड़ों की वजह से यूरोपीय बाजार दबाव में काम करते नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,351.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि सीएसी इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,607.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 1 प्रतिशत लुढ़क कर 14,234.03 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार की तरह एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स को छोड़कर एशिया के सभी प्रमुख बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,401.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निक्केई इंडेक्स 0.35 प्रतिशत टूटकर 27,930.44 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स में आज लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट का रुख बना हुआ है। ये इंडेक्स 529.72 अंक यानी 2.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,726.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक दबाव की वजह से कोस्पी इंडेक्स भी 1.09 प्रतिशत टूटकर 2,450.38 अंक के स्तर पर बना हुआ है, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,088.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,476.49 अंक पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,615.69 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,007.01 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में सिर्फ स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स में मामूली मजबूती नजर आ रही है। ये सूचकांक फिलहाल 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,271.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Top