Logo
Header
img

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुई अमृत कलश यात्रा

सुमन देव विश्वविद्यालय में प्रो महावीर सिंह रावत ने किया शुभारंभ

पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के हिस्से के रूप में अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की। अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ परिसर के निर्देशक प्रो महावीर सिंह रावत ने अमृत कलश में मिट्टी डालकर किया। इस मौके पर प्रो सिंह ने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति, परिवार को महान भारत के निर्माण के विचार से भावनात्मक रूप से जोड़ना है। इसके अन्तर्गत भारत के हर घर, वार्ड और गांवों से बर्तनों में मिट्टी या अनाज इकट्ठा किया जाएगा, जिसका समापन 28 से 30 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली में होगा।

इस मौके पर प्रो चतर सिंह नेगी ने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि व्यक्तियों के लिए भारत के भविष्य से जुड़ने और इसकी महानता में योगदान देने का एक साधन है। यह पहल उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर भारत के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और इसके नायकों के बलिदान को समाहित करती है। कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि देश प्रेम की भावना जागृत करने तथा देश की खातिर अपना बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करने और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है।

परिसर के निदेशक परिसर के निदेशक ने सभी को 'पंच प्राण' की प्रतिज्ञा दिलाई। जिसमें स्वयंसेवकों ने प्रण किया कि भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे। इस अवसर पर राधा, सोनी, माधुरी, सुषमा, पियूष गुप्ता, रवीना, कुसुम, शुभम गुप्ता सुजीत गुप्ता नीतीश कुमार अभिषेक अंजनी कुमार तनु स्वाति बंदनी, मोनी आदि छात्र छात्रा उपस्थित रहे I


Top