Logo
Header
img

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के टी 1 के वन क्षेत्र में फिर एक बार नेपाली हाथियों का चहलकदमी तेज

पश्चिम चंपारण(हि.स.), 19 नवम्बर(हि.स.)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर आये जंगली हाथियों के समूह की चहलकदमी वन क्षेत्र के टी 1 के वन क्षेत्र में हो रहा है। विगत माह नेपाली हाथियों का झुंड वन क्षेत्र से निकल कर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर उत्पात मचाते हुए धान,केले आदि के फसल को नुकसान पहुंचाया था,जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो चला था।परन्तु वन क्षेत्र की ओर हाथियों के चले जाने से ग्रामीणों व वनकर्मियों ने राहत की सांस ली थी।


फिर से अब मंगलवार की अहले सुबह नेपाली हाथियों का समूह वन क्षेत्र के गूल्लर घाट के टी 1वन क्षेत्र के वाल्मीकि आश्रम स्थित एसएसबी कैम्प के आसपास के वन क्षेत्रों में चहलकदमी करते देखा गया है़।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन के क्षेत्र रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वीटीआर में पहुंचे जंगली नेपाली हाथियों का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।मौंजूदा समय में हाथियों का समूह वन क्षेत्र के टी 1 वन क्षेत्र एवं वाल्मीकि आश्रम एसएसबी कैंप के आसपास के वन क्षेत्रों में चहलकदमी कर रहा है।वन कर्मीयों की टीम कड़ी नजर बनाए रखे हुए हैं।


Top