समय पर टीकाकरण गंभीर बीमारियों से बचाने में बेहद जरूरी : रणबीर गंगवा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ करते हुए आह्वान किया कि सभी गर्भवती महिलाएं अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। इसी प्रकार सभी माता-पिता अपने पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कर उनके भविष्य को उज्जवल बनााएं। समय पर टीकाकरण होने से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।
रणबीर गंगवा सोमवार को महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत बातचीत कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने की हिदायत दी ताकि मिशन को सफल बनाया जा सके। डिप्टी स्पीकर को अवगत करवाया गया कि मिशन के तहत 12 अगस्त तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए यूवीन पोर्टल भी स्थापित किया गया है, जिस पर टीकाकरण का पूर्ण रिकॉर्ड एएनएम एवं आईए द्वारा दर्ज किया जाएगा। इस पर लाभार्थी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकता है। लाभार्थियों का डाटा आशा वर्कर एवं एएनएम द्वारा एकत्रित की जाएगी। खसरा, रूबेला वैक्सीन जैसी अन्य सभी वैक्सीन को सरकार द्वारा मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा व तरूण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।