Logo
Header
img

मेरठ में अप्रैल में होगा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का प्रांतीय अधिवेशन

मेरठ, 06 जनवरी (हि.स.)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन अप्रैल माह में मेरठ में आयोजित होगा। इससे पहले फरवरी महीने में प्रतिनिधिमंडल द्वारा घोषित व्यापारी सेना की पहली बैठक आयोजित होगी। यह बैठक लखनऊ में होगी। मीनाक्षीपुरम स्थित कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की मेरठ जनपद और महानगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में व्यापारी सेना के गठन की तैयारियां चल रही हैं। व्यापारियों में इस सेना में शामिल होने के लिए भरपूर उत्साह है। लखनऊ में फरवरी में आयोजित होने वाली व्यापारी सेना की बैठक में व्यापारी सेना का ड्रेस कोड, उनका परिचय पत्र, उनकी कार्यशैली और प्रशिक्षण शिविर चलाने पर विचार किया जाएगा। संगठन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी विजय मान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल का प्रांतीय अधिवेश अप्रैल महीने में मेरठ में आयोजित होगा। इस अधिवेशन की तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी। इस बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार त्यागी, निशांक अग्रवाल, सफल, अतुल्य आदि उपस्थित रहे।
Top