वाशिंगटन, 27 जनवरी (हि.स.। अमेरिका की सेना ने उत्तरी सोमालिया में सैन्य अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (आईएसआईएस) का कुख्यात सरगना बिलाल अल-सुदानी को मार गिराया। इस अभियान में आईएसआईएस के अन्य 10 लड़ाके भी मारे गए। अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि अमेरिका को अल-सुदानी की तलाश थी। वांछित बिलाल अल-सुदानी पूरे अफ्रीका में आईएसआईएस का जाल फैला रहा था। अधिकारियों ने कहा कि इस सैन्य अभियान को इस सप्ताह राष्ट्रपति जो बाइडन से हरी झंडी मिली। इसके बाद 24 घंटे के अंदर इसे अंजाम दिया गया।