मिड टर्म इलेक्शन को लेकर अमेरिकी निवेशक सतर्क, एशिया में मिला जुला कारोबार
नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले जुले संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। अमेरिका में मिड टर्म इलेक्शन के परिणाम आने के पहले यूएस फ्यूचर सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे थे। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख बना रहा। डाओ जोंस 333 अंक की बढ़त हासिल करके बंद हुआ, वहीं नैस्डेक ने पूरे सत्र के कारोबार के बाद 51 अंक की तेजी हासिल कर ली। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 21 अंक की बढ़त के साथ 3,828 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि यूएस फ्यूचर सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि मिड टर्म इलेक्शन के परिणामों को लेकर निवेशक सतर्क हैं। इसलिए चुनाव परिणाम आने के बाद ही उनके रुख का पता चल सकेगा।
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,315.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,705.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 227.13 अंक टूट चुका है। फिलहाल ये सूचकांक 1.37 प्रतिशत लुढ़क कर 16,330.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,625.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,053.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,152.59 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 251.16 अंक यानि 1.88 प्रतिशत उछलकर 13,598.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 0.85 प्रतिशत की उछल कर 2,419.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,063.17 अंक के स्तर पर बना हुआ है।