लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। योगी सरकार का दावा है कि इस समय दुनिया भर के निवेशक यहां निवेश करने को आकर्षित हो रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने ही अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिये हैं और निवेश के इच्छुक औद्योगिक समूहों एवं कंपनियों से एमओयू भी साइन कर लिये हैं।
यूपीसीडा को अब तक जो निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उनमें से लगभग 9 लाख रोजगार का सृजन होगा। प्राप्त निवेश प्रस्तावों में 90 हजार करोड़ का विदेशी पूंजी निवेश एवं 1.53 लाख करोड़ का अन्य प्रदेशों से निवेश शामिल है। यानी यूपीसीडा को 53 जिलों के साथ ही 10 राज्यों से भी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जबकि विदेशों से खासतौर पर अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और यूएई से मिले निवेश प्रस्ताव भी इसमें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए 10 से 12 फरवरी तक राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन से पूर्व ही यूपीसीडा ने दिए गए 01 लाख करोड़ के लक्ष्य का 03 गुणा निवेश प्राप्त कर लिया है। स्थिति यह है कि होटल, अस्पताल, लॉजिस्टिक पार्क, वेयरहाउस और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर एमओयू हस्ताक्षरित किए जा रहे हैं। अकेले 82 हजार करोड़ रुपये का निवेश लॉजिस्टिक पार्क और वेयरहाउस की स्थापना के लिए होगा।
15 हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार
यूपीसीडा से जिन निवेशकों ने भूमि आवंटन की इच्छा जताई है उन्हें जल्द ही आवंटित किए जाने की योजना है ताकि वे मानचित्र भी समय से स्वीकृत करा सकें और इकाई स्थापित कर सकें। भूखंड की कमी न पड़े इसलिए प्राधिकरण ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार एकड़ से अधिक का लैंड बैंक तैयार कर लिया है। लैंड बैंक में 25 सौ एकड़ भूमि और जुड़ने जा रही है। उन्नाव में बसाई जा रही ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी हो या फिर कन्नौज के पार्क में विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं। प्राधिकरण अपनी ऑनलाइन सुविधाओं, औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी सूबे में निवेश के इच्छुक लोगों को बता रहा है। इसके सुखद परिणाम भी आए हैं।
इन्वेस्टर मीट के सुखद परिणाम
बरेली, आगरा, गाजियाबाद, हापुड़, प्रयागराज, कानपुर आदि जगहों पर आयोजित की गई इन्वेस्टर मीट के परिणाम भी सुखद आए हैं। स्थिति यह है कि प्रयागराज में हुई मीट में 33,703 करोड़, हापुड़ में 23,000 करोड़, गाजियाबाद में 92,000 करोड़, आगरा में 39,038 करोड़ बरेली में 34,000 करोड़, मेरठ 17,000 करोड़, कानपुर में 70,000 करोड़ रुपये, अयोध्या में 17,000 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आए। जिन्होंने भी प्रस्ताव दिए उनके द्वारा एमओयू भी हस्ताक्षर किए गए हैं। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी का कहना है कि निवेश के लिए लगातार एमओयू साइन किए जा रहे हैं। जिन्होंने भी एमओयू साइन किया है सभी को समय से भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी। निवेश में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।