Logo
Header
img

टायर फटने से बेकाबू टैंकर कार पर पलटा, 8 जायरीन की मौत

जयपुर, 4 मई  राजस्थान के रामनगर क्षेत्र अंतर्गत दूदू के समीप जयपुर-अजमेर हाइवे पर गुरुवार दोपहर एक टैंकर टायर फटने के बाद बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक कार पर पलट गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग फागी के रहने वाले थे। ये सभी कार में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए जा रहे थे। दूदू थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि हाइवे से गुजर रहे टैंकर में सीमेंट भरा हुआ था। दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक टैंकर का टायर फटने के बाद उसके चालक ने नियंत्रण खो दिया। नतीजतन, टैंकर डिवाइडर के उस पार दूसरी लेन से गुजर रही मारुति अल्टो कार पर जाकर पलट गया। इससे हसीना (35) पत्नी हनीफ, इसराइल (20) पुत्र हनीफ, फरजाना (20) पत्नी इसराइल, मुराद (12), रोहिना (8) पुत्री हनीफ, सेरान और सोनू (14) पुत्र सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कार को हनीफ का दामाद शकील (30) पुत्र तौकीफ चला रहा था। शकील को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस दौरान टैंकर ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को भी चपेट में लिया था। हादसे की सूचना मिलने पर दूदू थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्रेन की सहायता से हाइवे पर पलटे टैंकर और कार के मलबे को हटवाया। हादसे में जान गंवाने वाले सभी आठ लोगों के शव दूदू के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद विधायक बाबूलाल नागर भी मौके पर पहुंचे।
Top