Logo
Header
img

विंध्याचल मंडल में 303 केंद्रों पर 16 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा

मीरजापुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। विंध्याचल मंडल में मजिस्ट्रेटों की निगरानी में यूपी बोर्ड परीक्षा की परीक्षाएं हाेंगी। विंध्याचल मंडल में 303 केंद्रों पर 16 फरवरी से परीक्षा आरंभ हो रही है। जनपद मीरजापुर के 13 परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रहेगी। विंध्याचल मंडल में जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जनपद मीरजापुर में 34, सोनभद्र में 17 और संत रविदास नगर भदोही में 21 सहित कुल 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा वर्ष 2023 के लिए विंध्याचल मंडल में 303 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से विंध्याचल मंडल के मीरजापुर में 118, सोनभद्र में 80 और संत रविदास नगर भदोही में 105 परीक्षा केंद्र हैं। विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 के लिए बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा, वायस रिकार्डर, इंटरनेट सुविधायुक्त कराया गया है। प्रश्नपत्रों को डबल लाक आलमारी में रखने का निर्देश दिया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 193516 परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद 2023 की परीक्षाएं आगामी 16 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। विंध्याचल मंडल में कुल 193516 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत हैं। इसमें से हाईस्कूल में 52493 बालक व 50468 बालिका सहित 106961 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 45110 बालक और 41475 सहित 86555 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

303 परीक्षा केंद्र विंध्याचल मंडल में

- 202 वित्तविहीन परीक्षा केंद्र

- 79 अशासकीय परीक्षा केंद्र

- 22 राजकीय परीक्षा केंद्र

- 193516 परीक्षार्थी विंध्याचल मंडल में पंजीकृत

- 106961 परीक्षार्थी हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत

- 86555 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत

Top