Logo
Header
img

नितिन गडकरी आज बिहार में करेंगे कई परियोजना का शिलान्यास

पटना, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज बिहार आ रहे हैं। वह यहां 210 करोड़ की लागत से बनने वाले परियोजना का शिलान्यास करेंगे। नितिन गडकरी आज कोईलवर से भोजपुर के बीच बनी फोर लेन रोड और भोजपुर से बक्सर के बीच बनी फोर लेन रोड का भी लोकार्पण करेंगे। इस सड़क के निर्माण के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बिहार के बीच संपर्क होगा। साथ ही लखनऊ के रास्ते दिल्ली पहुंचने का समय भी घट जाएगा। लोग केवल 10 घंटे में ही दिल्ली पहुंच सकेंगे। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अवधेश कुमार सिंह के अनुसार सोन पर पंडुका के पास पुल बनाने की तैयारी है, जिसका निर्माण 210 करोड़ की लागत से होगा। इसके बनने से पंडुका से झारखंड के गढ़वा जाने की दूरी 63 किमी हो जाएगी जो पहले 200 किलोमीटर थी। सासाराम, डेहरी ऑन सोन और औरंगाबाद के लोग जाम की परेशानी से राहत की सांस लेंगे। इससे बिहार और झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लोगों को भी आराम होगा।
Top