Logo
Header
img

गरीबों के अधूरे सपने को पूरा कर रही हैं आवास योजनाएं

कानपुर देहात, 06 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार घर के सपने संजोए बेसहारों का सहारा बन गई है। ऐसे लोगों को आवास देकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी उनके सपनों को साकार कर रहे हैं। यही कारण है कि खपरैल घरों के छप्पर से बारिश की टपकती बूंदे अब लाखों घरों से टपकना बंद हो गया है। यही वजह है कि आज हर लाभार्थी सरकार की इस योजना का खुले मन से प्रशंसा कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना तथा उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री आवास योजना ने ऐसे लोगों के सपनों को सकार कर रही है जो अपने आर्थिक बदहाली के कारण घर के सपनों को पूरा नहीं कर सकते थे।

उत्तर प्रदेश में लाखों लोग ऐसे थे जो प्रतिदिन मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने में ही परेशान रहते थे। वह घर का सपना तो देखते थे, लेकिन वह अपने घरों के उस टपकते छप्पर को पक्की छत में तब्दील कर पाएंगे, यह सोचकर वह निराश हो जाते थे। लेकिन उनके सपनों का आज केन्द्र तथा प्रदेश सरकार ‘आवास योजना’ के तहत पूरा कर रही है। यह बातें लाभार्थियों ने अपने मन की पीड़ा एवं सपनों का सझा करते हुए हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि को बतायी।

जनपद कानपुर देहात में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पहली किस्त में 14280, द्वितीय क़िस्त में 10015 और तीसरी क़िस्त में 3149 लोगों का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह का कुछ डाटा ग्रामीण का भी है।

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की आवास योजना गरीबों के जीने का बनीं सहारा

जनपद के निवासी अवधेश ने बताया कि सरकार की यह योजना हम सभी गरीबों के जीने का सहारा बन गई है। पहले जब पक्की छत नहीं थी तो बरसात में टपकते छप्पर के नीचे बाल्टी रखकर पानी को रोकना पड़ता था। कच्चे मकान के चलते जीव, जन्तुओं का आना बहुत होता था। वहीं जब से सरकार की आवास योजना का लाभ मिला है, हमारे घर की छत पक्की हो गई है।

रसूलाबाद के राज नारायण ने बताया कि वह प्रतिदिन मजदूरी करके अपने घर का पेट पाल रहे हैं। हमारी इतनी क्षमता नहीं थी कि हम अपने घर को पक्का करवा पाएं, लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ मिला तो आज आराम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। भोगनीपुर के महेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की आवास योजना का लाभ उनको भी मिला है, कुछ समस्या आई थी पैसे पास होने में, लेकिन जब इसे लेकर जब अधिकारियों से मुलाकात हुई तो हमारा पैसा आ गया। आज हमने अपने परिवार को वो खुशी दी है, जिसकी उम्मीद ही हमने नही, की थी।

बैरी की रहने वाली बिटनी देवी जो कि बुजुर्ग हैं। उन्होंने बताया कि लल्ला हमाओ घर पहले कच्चा राहे हमार लाला बता रहे राहें की मोदी सरकार पैसा दिया है घर बनाने के लिए। अब हमार मकान पक्का हो गया है। हमका घर दे वाले का बहुत आशीर्वाद है।

Top