Logo
Header
img

वन विभाग की वाउंड्रीवाल से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-देवरी मार्ग स्थित कवलझर पौधशाला के पास वन विभाग की चहारदीवारी से टकराकर शुक्रवार की देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी हरिकेश (22) शुक्रवार को अपनी बहन के घर कवलझर गया था। देर रात में घर वापस लौटते समय बाइक सवार हलिया-देवरी मार्ग स्थित कवलझर पौधशाला के पास पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित होकर वन विभाग की चहारदीवारी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक से पीछे से आ रहे बड़े भाई विकेश ने देखा कि सड़क किनारे बाइक से गिरे भाई की मौत हाे गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Top