Logo
Header
img

ऊना के अंब में झुग्गियों में आग लगने से चार प्रवासी मासूमों की जिंदा जलने से मौत

ऊना, 9 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते बणे दी हट्टी में गत रात्रि हुई आगजनी की दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। आगजनी की इस घटना में चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। काल का ग्रास बने चारो बच्चे बिहार के दरभंगा के रहने वाले थे। जिनकी पहचान नीतू कुमारी(14), भोलू कुमार(7), शिवम कुमार(6) तीनों बच्चे रमेश कुमार व सोनू कुमार(17) पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। जिनके शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है।अल सुबह जैसे ही आग लगने की घटना से चार बच्चों के जिंदा जलने की खबर क्षेत्र में फैली तो इसे सुनकर हर कोई स्तब्ध हो गया। आग लगने के कारणों अभी तक खुलासा नही हो पाया है। वहीं पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जनाकरी अनुसार बणे दी हट्टी में बुधवार रात्रि करीब साढ़े 12 बजे झुग्गियों में आग लग गई। गहरी निद्रा में सो रहे प्रवासियों को इस बात का पता ही नही चला कि बेरहम आग ने कब उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। आग में जिंदा जलने वालों में एक ही परिवार के तीन तो एक परिवार का एक बच्चा शामिल था। अपने मासूम बच्चों के शव देखकर माँ बिलख-बिलख कर रो रही थी, जिसके विलाप को देखकर घटनास्थल पर मौजूद हर किसी की आंख नम हो रही थी। एएसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि बणे दी हट्टी में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई है। जिनके शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस आगजनी पर कहा है ज़िला ऊना मे अंब के "बणे दी हट्टी" में बिहार के प्रवासी मजदूरों के 6 से 17 साल के चार बच्चों की जिंदा जल कर मरने की खबर से दुःखी हूँ। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। ज़िला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने के आदेश दे दिए गए हैं। ॐ शांति ।
Top