नेपाल में मुख्य विपक्षी दल सीपीएन (यूएमएल) द्वारा प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' के इस्तीफे की मांग के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के सात प्रमुख घटक दलों ने प्रचंड के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया है।
सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सात प्रमुख घटक दलों की गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान सभी दलों ने एक स्वर से प्रचंड के नेतृत्व का समर्थन किया।
बैठक के बाद सीपीएन (एमसी) के मुख्य सचेतक हितराज पांडे ने पत्रकारों को बताया कि सात दल इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि प्रधानमंत्री प्रचंड को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। बैठक में प्रचंड द्वारा अपने विवादास्पद बयान पर स्पष्टीकरण देने के बाद सात दलों ने सीपीएन (यूएमएल) से संसद सत्र को बाधित नहीं करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि सीपीएन (यूएमएल) के सदस्यों ने प्रधानमंत्री प्रचंड के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को प्रतिनिधिसभा की कार्यवाही को बाधित किया था। मुख्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी थी।