Logo
Header
img

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा 65 की उम्र में हुए स्नातक

 उदयपुर-ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से विधायक फूलसिंह मीणा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। विधायक मीणा 65 वर्ष की उम्र में स्नातक हो गए हैं। हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में विधायक मीणा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवरसिटी से राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र से स्नातक हुए हैं। उनकी इस पढ़ाई में उनकी बेटियों की भूमिका प्रेरक की रही हैं।

विधायक फूलसिंह मीणा अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के चलते सातवीं कक्षा से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके थे। भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप उदयपुर-ग्रामीण क्षेत्र से सन 2013 से विधायक है। फूल सिंह मीणा की पांचों पुत्रियों ने पिता को अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। पुत्रियों ने पिताजी से यही कहा कि जनता के दुख-दर्द, तकलीफ को दूर करने के लिए आप अधिकारियों से तभी समाधान करवा पाएंगे और सशक्त जनप्रतिनिधि तभी साबित होंगे, जब आप स्वयं भी उच्च शिक्षित होंगे। बेटियों की इस बात ने मीणा के मन पर गहरा असर किया और वे नई ऊर्जा के साथ अपनी पढ़ाई में जुट गए। 40 साल के अंतराल के बाद उन्होंने फिर से शिक्षा की डोर थामी। मीणा ने पीएचडी करने की ठान रखी है। सामान्यतः पिता अपनी बेटियों की शिक्षा को सामाजिक रूढ़ीवादिता के चलते ज्यादा महत्व नहीं देते हैं, लेकिन मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर अपनी पांचो बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाई और संभवतः यह विश्व में पहला उदाहरण होगा, जब अपनी बेटियों की अभिप्रेरणा से 65 वर्ष की आयु में विधायक पिता ने स्नातक की शिक्षा पूरी की।

बालिका शिक्षा और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए विधायक फूलसिंह मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों एवं वार्डों से बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष जयपुर की हवाई यात्रा कराते हैं। राजभवन, विधानसभा इत्यादि महत्वपूर्ण संस्थानों का विजिट करवाते हैं।


Top