मडियांव थाना क्षेत्र के घैला पुल के नीचे गोमती नदी में मंगलवार को नहाने गए दो युवक डूब गए। इनमें से एक युवक को बचा लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाढ़ की वजह से गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। मंगलवार को नदी में नहाने गए दो युवक कलीम और मोहम्मद अहमद डूब गये। इसमें अहमद को किसी प्रकार बचा लिया गया लेकिन कलीम के तेज बहाव में चले जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। कलीम की मौत की सूचना पर मडियांव थाने की पुलिसकर्मी पहुचें और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच घटना की जानकारी पर मृतक कलीम के परिवार के सदस्य भी घैला पुल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।