नागांव, 6 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिला के कोलियाबोर के कंचनजुरी में गुरुवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि कंचनजुरी में गुरुवार देर रात दो ट्रक अनियंत्रित होकर आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों घायल चालकों को कोलियाबोर के अनुमंडलीय नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तेजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।