Logo
Header
img

सड़क बनने के इंतजार में बीते दो माह, सिर्फ गड्ढ़े को भरा गया

लखनऊ, 27 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ में लोहिया नगर से विकास नगर कालोनी की सड़क दो माह बीत जाने के बाद भी नहीं बन सकी। दो माह पहले 28 नवम्बर को अचानक से सड़क धंस गयी थी और जिसमें 25 फीट नीचे तक का गड्ढ़ा हो गया था। सड़क बनने का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। नवम्बर में सड़क धंसने की घटना के दो माह बीतने के बाद आजतक गड्ढ़ा ही भरा जा सका है। सड़क ना बनने से उधर से सुगत यातायात संचालित हो पाना मुश्किल है। दांयी ओर या बांयी ओर से दो पहिया वाहन तो गुजर जा रहे हैं लेकिन आटो रिक्शा, चार पहिया वाहन का उधर से निकल पाना बंद है। गड्ढ़े में मिट्टी भरा गया है और इधर बीच रुक रुक कर हो रही वर्षा से वहां पर फिसलन हो गयी है। विकास नगर निवासी अमित कुमार अग्रवाल और उनके परिजन ने कहा कि सड़क की स्थिति सामान्य होने में एक माह की बात कही गयी थी। मौके पर आये नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर देने की गारंटी ली थी। जिसमें दो माह बीतने के बाद भी कुछ खास हुआ नहीं दिखता है। गड्ढ़े को मिट्टी से भर कर छोड़ दिया गया है। लोहिया नगर मोड़ पर रहने वाले अंकित ने कहा कि शंकर भगवान की मूर्ति के पीछे सड़क धंसने की घटना हुई और उधर जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से आना जाना हो रहा है। उनकी दुकान मोड़ पर ही है, सड़क धंसने के बाद से दो माह उनके दुकान पर आने जाने वाले लोगों में भी कमी आयी है। आसपास के दुकानों पर भी ऐसा ही दृश्य है। सड़क धंसने के संबंध में लोगों का कहना है कि विकास नगर की ओर मुड़कर भीतर कालोनियों की ओर जाने वाली सड़क पर दो माह पूर्व सीवर लाइन डालने का कार्य हुआ था। इसके बाद उसके ऊपर टिकाऊ मजबूत सड़क भी बनायी गयी थी। कुछ ही दिन बीतने के बाद सड़क धंस गयी।
Top