रायगंज, 7 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण दिनाजपुर जिले में बाइक दुर्घटना में शुक्रवार देर रात दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना स्टेट हाईवे संख्या-10 पर हराहर मोड़ के पास घटी है। घायलों के नाम जगन्नाथ राय (48) और दीपक राय (27) है। दोनों रायगंज प्रखंड के सुभाषगंज इलाके का निवासी है।
कुशमंडी थाना प्रभारी तपन पाल ने शनिवार को बताया कि बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर सिग्नल पोस्ट से टकरा गई थी। घटना को देखकर यह साफ़ है कि बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। घटना में दो लोग घायल हुए है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कुष्मांडी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में दोनों को रायगंज अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।