Logo
Header
img

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

कामरूप (असम), 11 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत रंगिया के तुलसीबाड़ी में बीती रात सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी। दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक दोनों युवकों की पहचान तुलसीबाड़ी माहतली निवासी संजू दास और रिमन विश्वास के रूप में की गयी है। हादसे में घायल परिमल हालदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा दोनों बाइकों (एएस-25यू-5701 और एएस-25एल-9647) की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Top