Logo
Header
img

एसआरएमएस सीईटी में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव शुरू

बरेली, 02 दिसम्बर (हि.स.)। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में दो दिवसीय ''वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट-2023'' का आगाज शनिवार को हुआ। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के चेयरमैन व अध्यक्ष देव मूर्ति ने सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और संस्थान गीत के साथ जेस्ट-2023 के आरंभ होने की घोषणा की और विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट का संदेश दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। गीतों और धुनों से सजे रेनेसा का सभी ने आनंद लिया। जेस्ट में एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर एसआरएमएस के विभिन्न विभागों के 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश की वंदना से किया। गणपित बप्पा मोरिया सहित गणेश वंदन जैसे गानों से प्रस्तुति दी। इसके बाद आशाएं तेरे दिल की, कर हर मैदान फतह, जिंदा है तो प्याला पूरा भर ले जैसे गीतों को गिटार के साथ गाकर विद्यार्थियों ने सभी में जोश भरा। छत्रपति शिवाजी से संबंधित नृत्य नाटिका पेश कर विद्यार्थियों ने मंच पर शौर्य और पराक्रम के साथ देशभक्ति की भावना जगाई। इस दौरान फाइन आर्ट्स ग्रुप का मार्वल स्टूडियो बच्चों के साथ बड़ों के भी आकर्षण का केंद्र रहा। यहां थॉर, हल्क, स्पाइटर मैन, कैप्टन अमेरिका, कैप्टन मार्वल जैसे एवेंजर्स के सभी सुपरहीरो से मिलने का मौका मिला। साथ ही यहां इन सभी सुपरहीरो के हथियार के माॅडल भी प्रदर्शित किए गए। समारोह में देव मूर्ति ने जेस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को समय का महत्व बताया और कहा कि समय पर बजने वाली सीटी ही अच्छी लगती है। बिना समय नहीं। शोर करने का भी समय होता है और उस वक्त खूब शोर करना चाहिए। उन्होंने जेस्ट-2023 की थीम "पराक्रम- वृद्धि- उपनिधि" की भी प्रशंसा की। इससे पहले डायरो क्लब की प्रेसिडेंट श्रुति सक्सेना ने सभी का स्वागत किया।
Top