Logo
Header
img

मप्र के दो आर्चरी खिलाड़ियों का एशिया कप स्टेज-3 के लिए जूनियर भारतीय टीम में चयन

भोपाल, 25 अप्रैल । भारतीय आर्चरी टीम का चयन शिविर 21 से 25 अप्रैल 2024 तक साई सोनीपत में आयोजित किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के दो आर्चरी खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन किया गया है। इनमें आर्चरी अकादमी, जबलपुर की खिलाड़ी कृतिका बिचपुरिया और अमित कुमार शामिल हैं। दोनों खिलाड़ी 70 मी. रिकर्व इवेन्ट के खिलाड़ी है, जो 3 से 8 जून 2024 तक सुवॉन,कोरिया में आयोजित एशिया कप स्टेज-3 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स मेघालय में दोनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अर्जित किया था। उल्लेखनीय है कि मप्र राज्य आर्चरी अकादमी जबलपुर में स्थापित है। अकादमी के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुए 08 स्वर्ण, 05 रजत और 07 कांस्य सहित कुल 20 पदक अर्जित कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।


Top