Logo
Header
img

तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप, कई भवन धराशायी

अंकारा, 06 फरवरी (हि.स.)। तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है। भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए। इस दौरान कई भवन धराशायी हो गए।

टीआरटी के मुताबिक भयभीत लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार मध्य तुर्की में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी का कहना है कि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Top