वाशिंगटन, 10 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को दो साल के निलंबन के बाद बहाल कर दिया गया। इसे 06 जनवरी, 2021 को कैपिटॉल हिल में हुई हिंसा के बाद निलंबित कर दिया गया था।
यह जानकारी एक प्रमुख मीडिया संस्थान ने की है। इस संस्थान के मुताबिक ट्रंप ने फिलहाल कुछ भी पोस्ट नहीं किया है।