Logo
Header
img

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

श्यामपुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक गांव कांगड़ी निवासी विपिन गुप्ता उम्र 33 वर्ष बाइक से काम करके लौट रहा था। चंडी देवी रोपवे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लिया। जिस कारण से विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसी दौरान गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग के कारण ट्रक में भरा सामान भी जलकर राख हो गया। इस कारण से काफी देर तक राजमार्ग पर यातायात बंद रहा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Top