-भीड़ ने पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल फूंकी, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
कोलकाता, 04 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेहला में मिट्टी से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने परीक्षा देने जा रहे हैं सात साल के मासूम और उसके पिता को रौंद दिया है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी और मोटरसाइकिल में आग लगा दी और सरकारी बस में तोड़फोड़ की। पूरी सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पुलिस ने हालात को संभालने के बजाय प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज शुरू किया है। दोनों तरफ से पथराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।