रांची, 24 फ़रवरी (हि.स.)। लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली चौक के समीप खड़ी ट्रक में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रक के अधिकांश डीजल गए।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं आग लगने की सही जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। बताया जाता है कि कांटाटोली चौक के समीप ट्रक खड़ी थी और उसी समय आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है।