जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हेमंत कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अनिल कुमार राम के द्वारा कटिहार न्याय सदन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित की गई। कटिहार जिला के सभी पारा विधिक स्वयंसेवक को निर्देश दिया गया है कि वे अपने तथा अपने आसपास के सभी नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर अनिल कुमार राम ने अपील की कि वे अपने देश के सम्मान में अपने घर पर तिरंगा फहराए तथा देश का गौरव बढ़ायें। जिला जज सह अध्यक्ष, डीएलएसए हेमंत कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली एडीआर भवन से शुरू होकर न्यायालय परिसर का भ्रमण करते हुए वापस एडीआर भवन में समाप्त हुई।
इस तिरंगा रैली में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एडीजे अविनाश शर्मा, एडीजे सत्यनारायण लाल सहंजी, एडीजे आनंद कुमार श्रीवास्तव, एडीजे राजीव रंजन रमण, एडीजे समरेन्द्र गाँधी, एडीजे रंजित प्रसाद, सहित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायिक दंडाधिकारी के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव अधिवक्ता संघ रमेश जैसवाल के साथ सभी पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार की सहभागिता रही।