Logo
Header
img

पशुपालन विभाग: स्वीप कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण एवं मतदान शपथ कार्यक्रम

पशुपालन विभाग द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शुक्रवार को बहुरोगी पशुचिकित्सालय रातानाडा के प्रांगण में उच्च अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में डॉ. संजय कृष्ण व्यास, अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनमोहन नागौरी, संयुक्त निदेशक पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र डॉ. संजय सिंघवी, संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद पंवार सहित वरिष्ठ पशुचिकित्सक, पशुचिकित्सक,पशुपालन पशुधन प्रशिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं एवं कार्मिकों ने भाग लिया।

वृक्षारोपण के बाद उपस्थितिगणों को मतदान शपथ दिलाई गई । शपथ के साथ उन्हें अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।



Top