जिले के राजगंज ब्लॉक में गुरूवार को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से दो सौ जरूरतमंद महिलाओं को नए वस्त्र सौंपे गए।
बताया जा रहा है कि बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत चकियाभिटा बूथ तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन आमबाड़ी शक्तिसोपन क्लब मैदान में की गई। आयोजित कार्यक्रम से राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने दो सौ जरूरतमंद महिलाओं को नए वस्त्र सौंपे। इस दौरान राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, राजगंज ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तुषार दत्त समेत स्थानीय पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि पूजा से पहले जरूरतमंद माताओं को नए कपड़े सौंपे गए है। आने वालों दिनों में भी राजगंज ब्लॉक के कई जगह इस तरह के सामाजिकमूलक कार्य किए जाएंगे।