भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ को निर्वाचन आयोग का नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
अलवर, 24 अक्टूबर(हि.स.)। तिजारा में आमजन को मतदान के लिए संबोधित करते तिजारा से भाजपा प्रत्याशी सांसद बालकनाथ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद ने गोठड़ा में आयोजित सभा में कहा- इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो होंगे 1440 और पड़ेंगे 1450 वोट। जोश में यहां तक कह गए जितने वोट हों उससे ज्यादा वोटिंग करनी है। निर्वाचन वाले सोचेंगे कि इतने वोट कहां से पड़ गए, वोट है इतने तो ज्यादा कैसे पड़ गए तो जांच करते रहो। उधर वाले 100 में से 80 वोट डालते हैं, हम इस बार 100 में से 110 वोट डालेंगे। इस भावना से काम करना है। इस वीडियो ने आदर्श आचार संहिता के पालना का उल्लंघन किया है। वीडियो वायरल हुआ तो इसके आधार पर तिजारा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह ने उन्हें चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया है।
नोटिस में दो दिवस के भीतर उनसे लिखित में जवाब मांगा गया है। ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह जनसभा 22 अक्टूबर को तिजारा के गोठड़ा गांव की श्रीमेठी धर्मशाला में आयोजित हुई थी। जिसे सांसद बालकनाथ ने संबोधित किया था।