Logo
Header
img

कठुआ में वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, एक घायल

कठुआ, 31 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के कठुआ जिले के बनी इलाके में शनिवार को एक वाहन के सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि बनी-बसोली मार्ग पर गेरा में एक वाहन नंबर जेके02बीआर 5834 चालक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों सहित बचाव दल ने अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान बिलावर के अजय, डोडा के मोहन लाल और डोडा के ही काकू राम के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। एसएचओ बनी जसविंदर सिंह ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Top