देवरिया ,13 फरवरी ( हि.स. ) । बरहज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में आज तीन की मौत हो गई । सभी अपने मित्र के हल्दी रस्म से वापस घर आ रहे थे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बरहज थाना क्षेत्र के करुअना के रहने वाले सुरेंद्र चौहान (40) पुत्र सुक्खू चौहान, दुर्विजय चौहान (26) पुत्र ओमप्रकाश चौहान और राजू चौहान (32) पुत्र मोहन चौहान अपने एक मित्र के हल्दी समारोह में शामिल होने के लिए बरहज गए थे।
वापस देर रात तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जो देवरिया - बरहज मार्ग हरनौठा गॉव के समीप पहुँचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सुरेंद्र चौहान और राजू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दुर्विजय चौहान को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।