Logo
Header
img

राजभवन के समक्ष 108 एंबुलेंस के कर्मी 28 को देंगे धरना

राज्यभर में 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों ने 28 जून को राजभवन (जाकिर हुसैन पार्क) के समक्ष विशाल महाधरना प्रदर्शन की घोषणा की है। एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारी झारखंड सरकार और सेवा प्रदाता संस्थाओं की ओर से लगातार अनदेखी किए जाने का विरोध कर रहे हैं। कर्मचारी संघ का आरोप है कि उन्हें न तो ऑफर लेटर और न ही ज्वॉइनिंग लेटर दिया गया है। इसके कारण भविष्य में उनके सेवा समाप्त होने की स्थिति में किसी प्रकार की गारंटी नहीं है।

संघ का कहना है कि नियमित पत्राचार और मांगों के बावजूद अब तक सरकार और संस्था की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। संघ के अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन, स्थायी नियुक्ति, पुरानी सेवाओं का बकाया भुगतान, एनएचएम से

स्थायित्व जैसी बुनियादी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को 28 जून से पहले नहीं माना गया, तो वे कार्य बहिष्कार सहित अन्य आंदोलन को बाध्य होंगे। यह जानकारी बृजेश कुमार ने सोमवार को दी।

Top