Logo
Header
img

बारिश से बदले मौसम के मिजाज का कानपुर प्राणि उद्यान के वन्य जीव ले रहे आनंद

फोटो कैप्शन :कानपुर (कान्हापुर) में बृहस्पतिवार को बरसात का मौसम में हर किसी को लुभाता है। प्रकृति के बदलते मिजाज और बारिश कानपुर प्राणि उद्यान के वन्य जीवों को भी भा रहा है। अपने-अपने बाड़ों में वन्य जीव बदले मौसम का आनंद लेते देखे जा रहे हैं।

Top