Logo
Header
img

चौबीस घंटे से हो रही मूसलाघार बारिश से नदी और नाले उफनाए

 शुक्रवार को, मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में और आसपास बीते चौबीस घंटों से अधिक समय से हो रही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं आम आदमी की दिनचर्या भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।कस्बे के आसपास से बहने वाले नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिसके चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।तो वहीं रेलवे क्रासिंग पर बनाए गए अण्डर पासिंग ब्रिजों में पानी भर जाने से लगभग दो दर्जन गांवों का कस्बे से पूरी तरह से सम्पर्क कट गया है । लोगों को आवश्यक सेवाओं या कार्यों के लिए लम्बा चक्कर लगा कर कस्बे आना पड़ रहा है। कोतवाली क्षेत्र के तिंदुही, अरतरा, पढोरी, डीहाडेरा, तिलसरस, बम्हरौली, करहय्या, खण्डेह, गुरदहा, इचौली, गुसियारी सहित दो दर्जन गांवों के रास्तों में बने अण्डर पास पानी से भर जाने के कारण लोगों का जीवन गावों तक सिमट कर रह गया है ।

Top