Logo
Header
img

पानी लाने की बात को लेकर हुए झगड़े में बुजुर्ग ने लगाई कुएं में छलांग

 जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में गुरुवार सुबह कुएं से पानी लाने की बात को लेकर एक बुजुर्ग का अपने ही भाई से विवाद हो गया। गुस्साए बुजुर्ग ने सौ फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। जिसे बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव को बाहर निकाला।


पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी ग्यारसी लाल (67) का गुरुवार सुबह नौ बजे परिवार में चाचा ताऊ में लगने वाले भाई से पानी लाने की बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। इस पर गुस्साए ग्यारसी लाल ने सौ फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में तीन फीट पानी था और पानी कम होने के कारण उसकी सतह में पड़े पत्थर से बुजुर्ग का सिर टकरा गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने महज 15 मिनट में बुजुर्ग के शव को रेस्क्यू कर लिया। मृतक ग्यारसी लाल के एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की ग्यारसी लाल ने कुछ साल पहले ही शादी की थी। ग्यारसी लाल के छोटे भाई का कुछ समय पहले देहांत हो चुका था। इस मामले में उसके दामाद ने परिवार के लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

Top