Logo
Header
img

कैथल में किस्सा कुर्सी का,जिला परिषद की बैठक में विधायक ने 20 मिनट किया कुर्सी का इंतजार

अधिकारियों पर जमकर निकाली भड़ास


कैथल, 22 नवंबर (हि.स.)। जिला परिषद भवन में शुक्रवार को हुई परिषद की बैठक में पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा को कुर्सी के लिए 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। कुर्सी न मिलने पर विधायक अधिकारियों पर भड़कते नजर आए। नवनिर्वाचित चेयरमैन कर्मबीर कौल की अध्यक्षता में यह पहली ही बैठक थी। जिला परिषद की बैठक में पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा निर्धारित समय पर बैठक में पहुंच गए थे, लेकिन पार्षद और चेयरमैन निर्धारित समय के बाद आए। विधायक ने जाकर देखा, तो उनके नाम की कोई कुर्सी या नेम प्लेट नहीं लगाई गई थी। इसके बाद वह नाराज हो गए और भड़क गए। सतपाल जांबा ने कहा कि बैठक की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों की थी। वह उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर सांसद की कुर्सी या नेम प्लेट भी नहीं है। ऐसे में कर्मचारियों की भगदड़ मच गई तथा आनन फानन में कुर्सी का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।


Top