भारी बरसात के चलते कीचड़ की दलदल में हाथी इस कदर फंस गया कि काफी जोर मशक्कत के बाद भी नहीं निकल पाया, जबकि हाथी के फंसे होने की जानकारी मिलने पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में देखने एकत्र हो गए। मामला मडांवली थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर गांव भागूवाला का है। भागूवाला में जगंल से भटक कर आए एक हाथी खेत में बारिश से बने कीचड़ युक्त दलदल में फंस गया। इसकी सूचना वन विभाग को मिली। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। वन कार्मिकों ने रस्सी के सहारे दलदल में फंसे हाथी को निकालने का प्रयास किया लेकिन भारी भरकम हाथी रस्सी से निकालने की योजना सफल नहीं हुई। समाचार लिखने तक वन विभाग की टीम हाथी का दलदल से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।