Logo
Header
img

भारत विश्वगुरू बनें, इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है - असीम गोयल ?

अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि वर्ष 2047 को भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और तब तक भारत विश्व का सिरमौर बने, भारत विश्वगुरू बनें, भारत विकसित राष्ट्र, बने, इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिये हम सबकी भागीदारी बेहद अहम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आर्थिक रूप से, सांस्कृतिक रूप से, सामरिक रूप से नई शक्ति बनकर उभरा है। विधायक आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बलाना व भड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इससे पहले विधायक असीम गोयल ने उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संकल्प यात्रा में जनसंवाद कार्यक्रम को जोडक़र हरियाणा में पिछले नौ साल में हुए विकास कार्यों एवं योजनाओं को भी इसमें शामिल किया है, जिस बारे आमजन को जानकारी दी जा रही है। योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से उपलब्ध करवाया जा रहा है। हमारी सरकार योग्य पात्रों के घर-द्वार पर पंहुचकर योजनाओं का लाभ दे रही है। अब योग्य व्यक्ति को कार्यालयों की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि योग्य व्यक्ति को घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज जो भी समस्याएं यहां प्राप्त होंगी, अगर उनका समाधान जिला स्तर पर हो सकता है तो उनका समाधान तुरंत कर दिया जाएगा और जो समस्याएं उच्च स्तर की हैं, उन सभी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव बलाना में उज्जवला योजना के तहत परमजीत, निशा, पूनम, काजल को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। इसी प्रकार आयुष्मान योजना के तहत 15 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं जिनमें सोनिया, रूपेन्द्र, गुलाब सिंह, गुरमेल सिंह व इसी प्रकार गांव भड़ी में भी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 12 लाभार्थियों जिसमें अमरजीत कौर, गुरमीत कौर, नसीबों देवी, जमीरों देवी व अन्य लाभार्थियों को विधायक द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसी प्रकार गांव बलाना में हरमेश कुमार, जसपाल, रूपेन्द्र सिंह की बुढ़ापा पैंशन लगाई गई। इस मौके पर विधायक ने स्टालों का अवलोकन भी किया और आमजन को जागरूक किया कि वे यहां पर लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ उठाएं।
बॉक्स:-विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के दौरान देश व हरियाणा के विकास की कहानी को एक संक्षिप्त फिल्म के जरिए दिखाया गया। देश व हरियाणा राज्य ने पिछले कुछ वर्षों में कृषि से लेकर उद्योग तक जो विकास की यात्रा तय की है उसे दर्शाया गया। इसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और उसे योजनाओं से किस प्रकार लाभार्थियों के जीवन में परिवर्तन हुआ है, उसे बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार, डीडीपीओ दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार हरिन्द्र पाल, बीईओ सतबीर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि तलविन्द्र सिंह, भड़ी के सरपंच बलजीत सिंह, मनदीप राणा,  संजीव गोयल टोनी, अनिल गुप्ता, गुरजंट सिंह, गुरविन्द्र मानकपुर, शेर सिंह नग्गल, रघुबीर नडयाली, निर्मल सिंह बिशनगढ़, पाला राम खैरा, चतन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Top