Logo
Header
img

अपने को दादा बताकर ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर लूटकर ले जाने वाला आराेपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत में ठाकुर रोड़ स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से दो स्पीकर लेने के बाद पैसे देने की जगह अपने आप को दादा बताकर 12 हजार रुपये क दो ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर लूटकर ले जाने वाले आराेपित अमरीष सिंह राजपूत काे पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर के शाम 5 बजे पीड़ित दीपक सिंह निवासी दीनदयाल वार्ड राउतपारा ने रिपाेर्ट दर्ज करवाया जिसमें उसने बताया कि कमल खुराना के इलेक्ट्रानिक दुकान से आराेपित अमरीष सिंह दुकान से दो ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स की कीमत 12 हजार रुपये होने की बात बताई, पैसे मांगने पर आरोपित अमरीष द्वारा यहां का दादा होने की बात बताते हुए मेरे से कोई पैसा नहीं लेता है कहते हुए पीड़ित को डरा-धमका कर जबरदस्ती दो ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को लूट कर ले गया। पीड़ित के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 309(4) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया, पतासाजी के दौरान टीम द्वारा अमरिश सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि 3 अक्टूबर को कमल खुराना के इलेक्ट्रानिक दुकान से पीड़ित दिपक सिंह से ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को लिया, जिसे डरा धमका कर दो ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को लूट कर ले जाना स्वीकार करने पर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।


Top